सलमान खान को पाकिस्तान ने आतंकवादी घोषित किया:सोशल मीडिया पर फैली सनसनी, जानिए क्या है सच्चाई

Oct 27, 2025 - 18:00
 0
सलमान खान को पाकिस्तान ने आतंकवादी घोषित किया:सोशल मीडिया पर फैली सनसनी, जानिए क्या है सच्चाई
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को लेकर सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से एक चौंकाने वाली खबर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान सरकार ने उन्हें ‘आतंकवादी’ घोषित कर दिया है और उनका नाम देश के आतंक विरोधी कानून की चौथी सूची में डाल दिया गया है। लेकिन, जांच के बाद यह पूरा मामला फेक और भ्रामक निकला। कैसे शुरू हुई अफवाह? वायरल खबर की शुरुआत सोशल मीडिया पर एक कथित "सरकारी दस्तावेज" से हुई। इस नकली दस्तावेज में लिखा था कि पाकिस्तान ने सलमान खान को आतंकवाद से जुड़ी लिस्ट में शामिल किया है। कई यूजर्स ने इस दस्तावेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दावा किया कि यह पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय का नोटिस है। मीडिया ने क्या पाया? जब कुछ पत्रकारों और फैक्ट-चेक वेबसाइट्स ने इस खबर की जांच की, तो सामने आया कि यह दस्तावेज डिजिटली तैयार की गई झूठी फाइल है। किसी भी आधिकारिक सरकारी वेबसाइट या विश्वसनीय स्रोत पर इसकी पुष्टि नहीं मिली। पाकिस्तान के किसी भी अधिकारी या सरकारी प्रवक्ता ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया। सलमान खान का वीडियो भी हुआ वायरल इसके साथ ही एक पुराना इंटरव्यू वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से शेयर किया जाने लगा, जिसमें सलमान खान ने बलूचिस्तान जैसे मुद्दों पर बात की थी। इस वीडियो को संदर्भ से हटाकर पेश किया गया और कुछ हिस्सों को तोड़-मरोड़कर फैलाया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0