दिल्ली जेल में बंद योगेश भाटी को शुक्रवार को 10 घंटे की पैरोल मिली। वह सुबह छह बजे जेल से बाहर आया। दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में उसे बागपत लाया गया। दिल्ली पुलिस योगेश को लेकर सुबह आठ बजे खेकड़ा कोतवाली पहुंची। पुलिस ने यहां औपचारिक कार्रवाई पूरी की। करीब 10 बजे खेकड़ा कोतवाली और रटौल चौकी पुलिस की मौजूदगी में उसे गोठरा गांव ले जाया गया। योगेश अपने ससुर कंवर सिंह की तेरहवीं में शामिल हुआ। कंवर सिंह का परिवार इलाके में सम्मानित माना जाता है। योगेश भाटी की शादी उनकी छोटी बेटी से हुई है। परिवार में मौत के कारण योगेश को पैरोल दी गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, योगेश पर हत्या, लूट और रंगदारी समेत कई मामले दर्ज हैं। जेल से बाहर आने के बाद उस पर पुलिस की कड़ी निगरानी रही। कार्यक्रम के दौरान खेकड़ा कोतवाली और रटौल चौकी पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस के जवान भी मौजूद रहे।