संभल में एक 24 वर्षीय युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान प्रवीन कुमार पुत्र धन्धारी सिंह के रूप में हुई है। वह गांव हरगोविंदपुर, थाना जुनावई क्षेत्र, तहसील गुन्नौर का निवासी था। प्रवीन अपने बड़े भाई संतोष के साथ दिल्ली में मजदूरी का काम करता था। उसकी पत्नी नीतू देवी गर्भवती होने के कारण प्रसव के लिए दस दिन पहले अपने मायके बदायूं जनपद के गुलड़िया गांव गई थी। अकेला होने के कारण प्रवीन तीन दिन पहले अपनी ससुराल गया था और आज ही वापस लौटा था। दोपहर करीब एक बजे वह गांव में पूर्व प्रधान के दहलान पर बैठे अपने पिता से मिला और आराम करने की बात कहकर घर चला गया। लगभग आधे घंटे बाद पड़ोसी मकान के वीर सिंह के बच्चों ने छत से प्रवीन को फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा। उन्होंने चीखते-चिल्लाते हुए प्रवीन के पिता को सूचना दी। घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे एक युवक ने दीवार पर चढ़कर खोला। मुहल्ले के लोगों ने साड़ी को काटकर प्रवीन को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। मृतक के बड़े भाई संतोष ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर उमेश सोलंकी ने बताया कि सुसाइड की सूचना मिली थी, शव को पीएम के लिए भेज दिया है।