सहारनपुर जिला कारागार में रविवार को हत्या के आरोप में बंद एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान मवी खुर्द खेड़ा निवासी शमीम पुत्र अनवर मलिक के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जेल प्रशासन ने शमीम की तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी। उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शमीम की मौत की खबर गांव पहुंचते ही परिजनों में शोक छा गया। परिवार ने जेल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही और संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का आरोप लगाया है। मृतक के भाई ने कहा, शमीम पूरी तरह स्वस्थ था। उसकी अचानक मौत पर हमें गहरा संदेह है। हम निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं ताकि सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जेल के भीतर उसके साथ कुछ गलत हुआ है, जिसे छिपाने की कोशिश की जा रही है। इस संबंध में जेल अधीक्षक ने बताया कि मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा, मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा। हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है और किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी जेल पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले की समीक्षा की और उच्च अधिकारियों ने जेल प्रशासन से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। यह घटना जेल सुरक्षा और कैदियों के स्वास्थ्य प्रबंधन पर सवाल खड़े कर रही है। परिजनों ने न्यायिक जांच की मांग की है ताकि मौत के पीछे की असली वजह सामने आ सके।