सहारनपुर की गागलहेड़ी पुलिस ने बुधवार शाम चोरी की दो वारदातों का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया, जिसमें वेल्डिंग मशीन, वेल्डिंग लीड, रॉड, स्टार्टर, म्यूजिक प्लेयर और कटर शामिल हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत की गई। पुलिस के मुताबिक पहली घटना 25 अक्टूबर को हुई थी। सड़क दूधली निवासी मोहम्मद अहमद ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी लोहे की दुकान से वेल्डिंग मशीन और अन्य सामान चोरी हो गया था। दूसरी वारदात 4 नवंबर को उग्राहूं गांव में हुई, जहां साजिद के निर्माणाधीन मकान से स्टार्टर, म्यूजिक प्लेयर और पत्थर काटने की मशीन चोरी हो गई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बुधवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान आमिर पुत्र नईम अहमद निवासी सड़क दूधली, थाना जनकपुरी और यूनुस पुत्र शब्बीर अहमद निवासी मोहल्ला तकिया, देहरादून चौक, थाना जनकपुरी के रूप में हुई। गिरफ्तारी माजरी जाने वाले पुराने हिंडन पुल के पास से की गई। पूछताछ के दौरान, दोनों अभियुक्तों ने चोरी की वारदातों को कबूल किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले कुम्हारहेड़ा के पास एक वेल्डिंग की दुकान में सेंध लगाकर सामान चोरी किया था, जबकि दूसरी वारदात में उग्राहूँ गांव के निर्माणाधीन मकान को निशाना बनाया था। आरोपियों ने कुछ चोरी का सामान कबाड़ियों को बेच दिया था और बाकी बेचने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का माल बरामद कर लिया है। बरामदगी के आधार पर दोनों मुकदमों में धारा 317 भी जोड़ी गई है। इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार, उपनिरीक्षक रामचरन सिंह, उपनिरीक्षक शिवकुमार, हेड कांस्टेबल इरशाद खान और राकेश राणा शामिल थे। पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी सदर ने टीम के कार्य की सराहना की है।