सहारनपुर-बनारस के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन:मुरादाबाद होकर जाएगी,यात्रियों को होगा फायदा

Nov 25, 2025 - 15:00
 0
सहारनपुर-बनारस के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन:मुरादाबाद होकर जाएगी,यात्रियों को होगा फायदा
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और बढ़ती मांग को देखते हुए सहारनपुर और बनारस के बीच एक अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन मुरादाबाद होकर एक फेरे के लिए संचालित की जाएगी। ट्रेन संख्या 04552 सहारनपुर से 25 नवंबर 2025 को रवाना होगी, जबकि वापसी में ट्रेन संख्या 04551 बनारस से 28 नवंबर 2025 को चलेगी। यह विशेष सुविधा केवल एक फेरे के लिए उपलब्ध होगी। ट्रेन संख्या 04552 सहारनपुर से दोपहर 2:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, आलमनगर, रायबरेली, माँ बेहलादेवी धाम प्रतापगढ़ और जंघई होते हुए अगले दिन सुबह 7:00 बजे बनारस पहुँचेगी। मुरादाबाद में इसका आगमन 17:50 बजे और प्रस्थान 18:00 बजे होगा। अन्य प्रमुख स्टेशनों पर इस ट्रेन का आगमन-प्रस्थान समय इस प्रकार रहेगा: बरेली 20:43-20:45, शाहजहांपुर 21:35-21:37, हरदोई 23:35-23:45, आलमनगर 01:43-01:45, रायबरेली 03:25-03:30, माँ बेहलादेवी धाम प्रतापगढ़ 04:20-04:22। जंघई में यह ट्रेन 07:00 बजे पहुँचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 04551 बनारस से 28 नवंबर 2025 को दोपहर 2:00 बजे रवाना होगी। यह जंघई, प्रतापगढ़, रायबरेली, आलमनगर, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली और मुरादाबाद होते हुए अगले दिन सुबह 7:00 बजे सहारनपुर पहुँचेगी। मुरादाबाद में इसका आगमन 03:00 बजे और प्रस्थान 03:10 बजे होगा। वापसी में प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेन संख्या 04551 का समय इस प्रकार है: जंघई 16:23-16:25, माँ बेहलादेवी धाम प्रतापगढ़ 17:30-17:35, रायबरेली 19:08-19:10, आलमनगर 21:35-21:45, हरदोई 23:03-23:05, शाहजहांपुर 00:08-00:10, बरेली 01:18-01:20। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान समय सारणी का पालन करें और आवश्यक सावधानियों के साथ यात्रा करें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0