सहारनपुर की थाना मंडी पुलिस ने शनिवार को अंतर्राज्यीय वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के दो सक्रिय और शातिर सदस्यों को दबोच लिया। इनके कब्जे से चोरी की 7 मोटरसाइकिल और 2000 रुपये नकद बरामद हुए हैं। दोनों आरोपी लंबे समय से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहे थे। थाना मंडी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश वाहन चोरी की फिराक में घूम रहे हैं। इस पर थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी के नेतृत्व में गठित टीम ने मातागढ़ पुलिया के पास घेराबंदी कर दबिश दी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रदीप पुत्र जगमाल निवासी अंबाला (हरियाणा) और जावेद पुत्र मुन्ना निवासी मिर्जापुर (सहारनपुर) के रूप में हुई है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी लंबे समय से वाहन चोरी गिरोह से जुड़े हुए हैं। आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी है। जांच में सामने आया कि आरोपी जावेद पर विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। उस पर गौवध, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट, आयुध अधिनियम से लेकर एनडीपीएस एक्ट तक के 11 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। वहीं आरोपी प्रदीप भी हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में चोरी और डकैती जैसे अपराधों में जेल जा चुका है। दोनों आरोपी पुलिस के लिए लंबे समय से सिरदर्द बने हुए थे। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी के अलावा अमित प्रसाद, राहुल त्यागी, सुनील राणा, कमल कौशिक और शोएब मिर्जा शामिल रहे। टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से यह सफलता हाथ लगी।पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।