सहारनपुर में 9 उपनिरीक्षकों के तबादले:SSP आशीष तिवारी ने कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल

Nov 5, 2025 - 09:00
 0
सहारनपुर में 9 उपनिरीक्षकों के तबादले:SSP आशीष तिवारी ने कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल
सहारनपुर के एसएसपी आशीष तिवारी ने पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ करने और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से नौ उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। मंगलवार रात जारी सूची के अनुसार, उपनिरीक्षक जोगेन्द्र पाल सिंह को कोतवाली नगर से नुमाईश कैम्प चौकी प्रभारी, कोतवाली नगर नियुक्त किया गया है। राजकमल को नुमाईश कैम्प चौकी प्रभारी के पद से हटाकर तल्हेड़ी बुजुर्ग चौकी प्रभारी, थाना देवबंद भेजा गया है। उपनिरीक्षक गजेन्द्र सिंह को तल्हेड़ी बुजुर्ग चौकी प्रभारी से महिला थाना, सहारनपुर में तैनात किया गया है। विकास चारण को अम्बेहटा पीर चौकी प्रभारी, थाना नकुड़ से निर्यात निगम चौकी प्रभारी, थाना मण्डी स्थानांतरित किया गया है। सतीश कुमार को निर्यात निगम चौकी प्रभारी, थाना मण्डी से थाना मिर्जापुर भेजा गया है। नीरज कुमार को फंदपुरी चौकी प्रभारी, थाना नकुड़ से अम्बेहटा पीर चौकी प्रभारी, थाना नकुड़ बनाया गया है। विरेन्द्र कुमार का थाना रामपुर मनिहारान से चौकी प्रभारी जडौदा पांडा, थाना बड़गांव का स्थानांतरण निरस्त कर उन्हें फंदपुरी चौकी प्रभारी, थाना नकुड़ नियुक्त किया गया है। सुरेन्द्र राव का भी थाना रामपुर मनिहारान से जडौदा पांडा, थाना बड़गांव का स्थानांतरण निरस्त करते हुए उन्हें चौकी प्रभारी जडौदा पांडा के पद पर ही रखा गया है। संजय शर्मा को थाना नकुड़ से थाना मण्डी, सहारनपुर भेजा गया है। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि ये स्थानांतरण व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने के उद्देश्य से किए गए हैं, ताकि थाना और चौकी स्तर पर पुलिसिंग में तेजी लाई जा सके। सभी उपनिरीक्षकों को नई तैनाती पर शीघ्र कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0