सहारनपुर जिले के गंगोह क्षेत्र में सोमवार तड़के एक मजदूर की मौत का दुखद मामला सामने आया। मोहल्ला गुजरान निवासी अफसरून (30) अपने कच्चे मकान में सो रहा था, तभी मकान की छत अचानक गिर गई। मलबे में दबने से अफसरून की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय अफसरून की पत्नी और तीन बच्चे मकान के दूसरे हिस्से में सो रहे थे, जिससे वे सुरक्षित रहे। अफसरून राज मिस्त्री के यहां मजदूरी करता था और हाल ही में अपने पिता के निधन के बाद परिवार की पूरी जिम्मेदारी उसके कंधों पर आ गई थी। परिजनों ने बताया कि मकान जर्जर हो चुका था और छत में दरारें आ गई थीं। आर्थिक तंगी के कारण मकान की मरम्मत नहीं कराई जा सकी। अफसरून ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कई बार आवेदन किया था, लेकिन उसे पक्का मकान नहीं मिल सका। घटना की सूचना मिलने पर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर शव बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मृतक परिवार के लिए आर्थिक मदद और पक्का मकान दिलाने की मांग की है। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा और गरीब परिवारों के लिए आवास की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर मकानों की नियमित जांच और गरीब परिवारों को समय पर पक्का आवास प्रदान करना प्रशासन की जिम्मेदारी है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें।