सहारनपुर में चार चोर पकड़े गए:चोरी की ट्रैक्टर-ट्रॉली और अवैध हथियार बरामद

Oct 13, 2025 - 00:00
 0
सहारनपुर में चार चोर पकड़े गए:चोरी की ट्रैक्टर-ट्रॉली और अवैध हथियार बरामद
सहारनपुर में पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी के मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी किया गया ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। यह घटना 11 अक्टूबर 2025 को हुई थी। पीड़ित उपेंद्र कुमार ने बताया कि 11 अक्टूबर 2025 को उनके गोदाम का ताला तोड़कर चोर महिंद्रा ट्रैक्टर DI (नंबर UP11CV9771) ले गए थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद थाना सदर बाजार पुलिस ने जांच शुरू की और रविवार को नवादा चौराहा से मानकमऊ नाला पटरी के पास से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शाहरूख (पुत्र इरफान), शिवकुमार उर्फ माला (पुत्र मंगल सैनी), रिंकू (पुत्र अशोक) और विशाल उर्फ बंटी (पुत्र रमेश सिंह) के रूप में हुई है। ये सभी फतेहपुर जट के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी ट्रैक्टर चोरी कर उसे बेचने की फिराक में थे। आरोपी शाहरूख के पास से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष कपिल देव ने बताया कि पुलिस टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के कारण चोरी का माल बरामद किया जा सका। एसएसपी ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि शहर और आसपास के गांवों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त जारी रहेगी और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में एसआई विपिन कुमार, एसआई सुरेंद्र शर्मा, एसआई चंचल, हेड कॉन्स्टेबल नितिन तोमर, महिला हेड कॉन्स्टेबल मीनाक्षी, महिला कॉन्स्टेबल रितु, कांस्टेबल अजय तोमर और आशीष कुमार शामिल थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0