सहारनपुर में चोरी की कोशिश नाकाम:ग्रामीणों ने तीन संदिग्ध युवकों को दबोचा, हिरासत में कबाड़ी

Aug 17, 2025 - 15:00
 0
सहारनपुर में चोरी की कोशिश नाकाम:ग्रामीणों ने तीन संदिग्ध युवकों को दबोचा, हिरासत में कबाड़ी
सहारनपुर के रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र में ग्रामीणों की सतर्कता से चोरी की वारदात होने से बच गई। बीती रात इस्लामनगर चौकी इलाके में तीन संदिग्ध युवक गांव में घुसे। उनकी हरकतें देखकर ग्रामीणों को शक हुआ। तुरंत घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में पता चला कि युवक पास के गांव चुनहेटी गाड़ा के रहने वाले हैं। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है। पुलिस ने तीनों युवकों के साथ चुनहेटी गांव के एक कबाड़ी को भी हिरासत में लिया है। शक है कि चोरी का माल वहीं बेचने की योजना थी। थाना प्रभारी सतेंद्र नागर ने बताया कि युवकों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल कबाड़ी की संलिप्तता की पुष्टि नहीं हुई है। जांच के बाद ही पूरी तस्वीर साफ होगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0