सहारनपुर में दो बदमाश गिरफ्तार:चोरी की तीन बैट्री और मोबाइल बरामद, केस दर्ज

May 27, 2025 - 21:00
 0
सहारनपुर में दो बदमाश गिरफ्तार:चोरी की तीन बैट्री और मोबाइल बरामद, केस दर्ज
सहारनपुर के थाना नागल पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने गागलहेड़ी रोड से दो चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तीन महंगी बैटरी और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। थाना नागल क्षेत्र के गांव उमाही में 26 मई को एक घर से बैटरे और मोबाइल चोरी हुआ था। एसएसपी सहारनपुर के निर्देश पर थाना प्रभारी रमेश चंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई गई। पकड़े गए आरोपियों में अशफाक़ उर्फ पाका और राजा त्यागी शामिल हैं। अशफाक़ गांव उमाही का रहने वाला है। राजा त्यागी गांव बलियाखेड़ी का निवासी है। आरोपियों से एक 600E41L 600 एम्पीयर की बैटरी और दो EASTMAN ENERGY UNLIMITED 135 AH की बैटरे बरामद हुई हैं। एक मोबाइल फोन भी मिला है। पूछताछ में दोनों ने चोरी की बात मान ली। वे चोरी का सामान बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0