सहारनपुर में बी-फार्मा के एक छात्र से डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) में परीक्षा पास कराने और डिग्री जारी करवाने के नाम पर 3.94 लाख रुपए की साइबर ठगी कर ली गई। आरोप है कि ठग ने खुद को विश्वविद्यालय का उच्च अधिकारी बताकर झांसा दिया। छात्र ने शिकायत साइबर क्राइम थाना में दर्ज कराई है, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना चिलकाना क्षेत्र के गांव पैरागपुर कला का मामला है। थाना चिलकारना रोड स्थित गांव पैरागपुर कलां के रहने वाला मोहम्मद फिरोज बी-फार्मा का छात्र का है। उसने बताया कि हाल ही में उसकी परीक्षा में फेल होने के चलते विश्वविद्यालय ने उसका रिजल्ट और डिग्री होल्ड कर दी थी। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर कॉल कर खुद को एकेटीयू लखनऊ का उच्च अधिकारी बताया और कहा कि वह उसे पास करवा सकता है। पीड़ित छात्र फिरोज ने बताया कि आरोपी ने पास कराने के बदले रुपए की मांग की। पढ़ाई और भविष्य की चिंता को देखते हुए उसने झांसे में आकर अलग-अलग ट्रांजैक्शन में कुल 3,94,200 रुपए उस व्यक्ति को दे दिए। पैसे मिलते ही ठग ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया। शुरुआत में छात्र को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन बाद में जब संपर्क नहीं हुआ और लगातार कोशिशों के बाद कोई जवाब नहीं मिला, तो उसे शक हुआ। उसने मामले की जांच की तो सच्चाई सामने आई कि वह एक बड़े साइबर फ्रॉड का शिकार हो चुका है। फिरोज ने इस पूरे मामले की शिकायत सहारनपुर स्थित साइबर क्राइम थाना में की है। शिकायत में उसने ट्रांजैक्शन की पूरी जानकारी और कॉल डिटेल भी दी है। छात्र ने बताया कि पढ़ाई के लिए उसके परिजनों ने काफी मेहनत से रुपए जुटाए थे, लेकिन ठगों ने उनके भविष्य से खिलवाड़ किया। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारी का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।