सहारनपुर के नकुड़ थाना पुलिस ने मंदिर से चोरी हुई माता शेरावाली की संगमरमर की मूर्ति बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में रविवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया। इस घटना के खुलासे के बाद ग्रामीणों ने नकुड़ पुलिस की कार्रवाई की सराहना की। यह घटना ग्राम साल्हापुर के खेड़ा मंदिर में हुई थी। बीती रात अज्ञात चोरों ने मंदिर से माता शेरावाली की मूर्ति चुरा ली थी। सुबह पुजारी धर्मनाथ पुत्र इतवारीनाथ ने मूर्ति गायब देखी, जिसके बाद उन्होंने तत्काल नकुड़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद थाना प्रभारी संतोष कुमार त्यागी ने एक टीम गठित कर जांच शुरू की। पुलिस ने मंदिर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों को सक्रिय किया। इसी दौरान पुलिस को नकुड़-फंदपुरी रोड पर एक गेस्ट हाउस के पास एक संदिग्ध युवक के घूमने की सूचना मिली। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसकी पहचान खेड़ा अफगान निवासी अहसान पुत्र इनाम के रूप में हुई। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी अहसान ने चोरी की वारदात स्वीकार कर ली। उसने बताया कि मूर्ति को ग्राम ककराला के जंगल में स्थित एक आम के बाग में छिपाया गया था। पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर माता शेरावाली की संगमरमर की मूर्ति बरामद कर ली। थाना प्रभारी संतोष कुमार त्यागी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। बरामद मूर्ति को विधिवत मंदिर समिति को सौंप दिया गया है। मूर्ति की बरामदगी से गांव में संतोष का माहौल है। ग्रामीणों ने नकुड़ पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस की तत्परता से आस्था का प्रतीक मूर्ति वापस मिल सकी।