सहारनपुर में युवक से एक लाख की ठगी:ठग ने खुद को बताया बैंक अधिकारी, मोबाइल पर आई थी फ्रॉड कॉल

Sep 6, 2025 - 18:00
 0
सहारनपुर में युवक से एक लाख की ठगी:ठग ने खुद को बताया बैंक अधिकारी, मोबाइल पर आई थी फ्रॉड कॉल
सहारनपुर में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। थाना सदर बाजार क्षेत्र में एक युवक से ठग ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर एक लाख रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाना पुलिस से की, जिसके बाद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक, पंजाबी बाग कॉलोनी निवासी नवनीत कुमार के मोबाइल पर 1 सितंबर 2025 को एक अंजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को आरबीएल बैंक के क्रेडिट कार्ड विभाग का अधिकारी बताया। ठग ने कहा कि नवनीत के कार्ड पर इंटरनेशनल सेवा सक्रिय कर दी गई है, जिसका चार्ज 8 हजार रुपए है। उसने ये भी कहा कि यदि वह सेवा बंद कराना चाहते हैं तो गूगल क्रोम पर जाकर आरबीएल की वेबसाइट खोलें और वहां कार्ड नंबर दर्ज करें। पीड़ित नवनीत के अनुसार, वेबसाइट पर कार्ड नंबर दर्ज कर दिया। इसके बाद उनके मोबाइल पर लगातार ट्रांजक्शन के मैसेज आने लगे। उन्हें शक हुआ कि उनका फोन हैक हो गया है। उन्होंने तुरंत दूसरे फोन से आरबीएल कस्टमर केयर पर संपर्क कर कार्ड ब्लॉक कराया। इसके बावजूद 3 सितंबर को उनके कार्ड से एक लाख रुपए की ट्रांजक्शन हो गई। नवनीत ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मोबाइल नंबर की जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने कहा कि इस प्रकार की ठगी से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहना चाहिए। किसी भी अनजान व्यक्ति को बैंक डिटेल्स, ओटीपी या कार्ड नंबर साझा न करें। बैंक कभी भी फोन या किसी वेबसाइट के जरिए ऐसी जानकारी नहीं मांगता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0