सहारनपुर में यूपी ने छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से हराया:कूच बिहार ट्रॉफी में अयान अकरम बने मैन ऑफ द मैच

Nov 27, 2025 - 00:00
 0
सहारनपुर में यूपी ने छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से हराया:कूच बिहार ट्रॉफी में अयान अकरम बने मैन ऑफ द मैच
उत्तर प्रदेश अंडर-19 टीम ने सहारनपुर में बीसीसीआई की कूच बिहार ट्रॉफी में बुधवार शाम छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से हराया। इस मुकाबले में सहारनपुर के अयान अकरम को उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। बिहारीगढ़ के सुंदरपुर स्थित सॉलिटेयर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए चार दिवसीय मुकाबले के चौथे दिन छत्तीसगढ़ की दूसरी पारी 250 रन पर सिमट गई। छत्तीसगढ़ के लिए विकल्प ने सर्वाधिक 67 रन बनाए, जबकि फैज ने 40 रन का योगदान दिया। उत्तर प्रदेश की ओर से रवि सैनी ने 4 विकेट लिए। अयान अकरम ने 3 विकेट चटकाए, जबकि यश को 2 और कार्तिके को 1 सफलता मिली। अयान ने अपनी सटीक लाइन-लेंथ से बल्लेबाजों को बांधे रखा। जीत के लिए उत्तर प्रदेश को 63 रन का लक्ष्य मिला था। टीम ने यह लक्ष्य सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। शतनु ने 35 रन की नाबाद पारी खेली, भव्य गोयल ने 12 रन बनाए और अनमोल नौसरान 9 रन बनाकर नाबाद रहे। मैन ऑफ द मैच अयान अकरम सहारनपुर के मानकमऊ के निवासी हैं। उन्होंने इसी मैदान पर पिछले मैच में चंडीगढ़ के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट लिए थे। मैच के रेफरी अलिंद नायडू थे, जबकि अक्षय जांबलेकर और संदीप वासुदेव चव्हाण ने अंपायर की भूमिका निभाई। सॉलिटेयर क्रिकेट ग्राउंड प्रबंधन और एसडीसीए पदाधिकारियों ने आयोजन में सहयोग किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0