सहारनपुर के थाना नागल पुलिस ने विवाहिता की मौत के मामले में पति और देवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त दुपट्टा भी बरामद कर लिया है। 18 सितंबर को मृतका सविता के भाई राम सिंह ने थाना नागल में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने सुभरी मेहराब गांव निवासी ललित कुमार उर्फ लिल्ला और अनिल कुमार उर्फ पटवारी पर बहन की हत्या का आरोप लगाया था। परिजनों का कहना था कि दोनों ने सविता को पीटा और चुनरी से गला दबाकर हत्या की। बाद में शव को छत पर लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर सुभरी मेहराब बस स्टॉप के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जांच और साक्ष्यों के आधार पर मुकदमे की धाराओं में संशोधन किया गया है। अब आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 108, 115(2) और 352 के तहत कार्रवाई की जा रही है। घटना के एक दिन पहले सविता का शव घर के अंदर बंदे पर लटका मिला था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष जांच जारी है।