सहारनपुर में ससुर पर रेप का आरोप:विधवा महिला से छेड़छाड़ और मारपीट में कराई FIR

Jun 7, 2025 - 15:00
 0
सहारनपुर में ससुर पर रेप का आरोप:विधवा महिला से छेड़छाड़ और मारपीट में कराई FIR
सहारनपुर के बेहट क्षेत्र की एक विधवा महिला ने अपने ससुर पर लंबे समय से छेड़छाड़, मारपीट और जबरदस्ती बलात्कार की कोशिश के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता के अनुसार, उसके पति की मौत के बाद वह तीन नाबालिग बच्चों के साथ गांव में रहकर मजदूरी कर किसी तरह जीवन यापन कर रही है। पीड़िता का आरोप है कि उसका ससुर पिछले काफी समय से उस पर बुरी नज़र रखता आ रहा है और कई बार घर व खेत में अकेला पाकर अश्लील हरकतें कर चुका है। पीड़िता का कहना है कि 20 फरवरी 2024 को आरोपी ने उसके साथ बलात्कार की कोशिश की थी और विरोध करने पर न केवल उसे बेरहमी से पीटा बल्कि उसके बेटे का सिर भी फोड़ दिया। उस समय गांव के लोगों ने समझौता करा दिया था। लेकिन इसके बाद भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। आरोप है कि 22 फरवरी 2025 की रात करीब साढ़े नौ बजे पीड़िता अपने कमरे में तबीयत खराब होने के कारण लेटी थी, तभी आरोपी जबरन कमरे में घुस आया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। उसने पीड़िता को दबोच लिया और जबरदस्ती रेप करने का प्रयास किया। पीड़िता के बेटे ने मोबाइल से इस घटना का वीडियो और फोटो बना लिया। जब बेटे ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद गांव में पंचायत भी हुई, परंतु आरोपी ने अपनी गलती मानने से इनकार कर दिया। पीड़िता ने अब न्याय के लिए पुलिस से गुहार लगाई है और कोतवाली बेहट में आरोपी के खिलाफ मुकदमा रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। कोतवाली बेहट के प्रभारी निरीक्षक सूबे सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, और तहरीर के मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0