फिरोजाबाद के थाना एका क्षेत्र के राजपुर गांव में एक युवक की सांप के काटने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 26 वर्षीय हरवीर के रूप में हुई है। वह रामभरोसे लाल का पुत्र था। हरवीर सुबह अपने मूंगफली के खेत में पानी लगाने गया था। वहां सांप ने उसे काट लिया। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले जाने की बजाय गांव के ओझा के पास ले गए। ओझा से इलाज कराने में काफी समय बीत गया। जब ओझा ने इलाज से मना कर दिया, तब परिजन युवक को एटा स्थित वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। मृतक के भाई कमलेश ने बताया कि सांप काटने के बाद वे हरवीर को दो जगह वैद्य को भी दिखा लाए। बहाबल पूरा और सैलई में वैद्यों ने इलाज से मना कर दिया। इसके बाद उसे अस्पताल लाया गया।चिकित्सक धीरज कुशवाह के अनुसार जब हरवीर को अस्पताल लाया गया, तब परीक्षण के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को वापस घर ले गए।