लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में एक साइबर ठगी का मामला सामने आया है। एक खाताधारक के क्रेडिट कार्ड से बिना किसी सूचना के 69,700 रुपए निकाल लिए गए। पीड़ित आरपी सिंह ने बताया कि 13 अप्रैल को उनके पुत्र के एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से यह राशि निकाली गई। उन्हें इस लेनदेन का कोई ओटीपी या मैसेज नहीं मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने साइबर सेल और आशियाना थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बैंक पर धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह के अनुसार, पीड़ित की शिकायत पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।