साक्षी मलिक ने खींचे बाल, राघव जुयाल ने मारा थप्पड़:वीडियो वायरल होने पर दोनों कलाकारों ने सफाई दी

Aug 7, 2025 - 15:00
 0
साक्षी मलिक ने खींचे बाल, राघव जुयाल ने मारा थप्पड़:वीडियो वायरल होने पर दोनों कलाकारों ने सफाई दी
एक्टर राघव जुयाल और एक्ट्रेस साक्षी मलिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साक्षी, राघव के बाल खींचती नजर आ रही हैं और राघव उन्हें थप्पड़ मारते हैं। क्लिप में काफी अफरा-तफरी भी दिख रही है। वीडियो सामने आते ही लोगों के बीच बहस छिड़ गई कि क्या दोनों वाकई झगड़ रहे थे? कई यूजर्स ने इसे असली झगड़ा समझा। जल्द ही राघव ने इंस्टाग्राम पर इसी वीडियो को शेयर कर मामले को लेकर सफाई दी। राघव ने लिखा – दोस्तों ये हमारे प्ले स्क्रिप्ट की रिहर्सल थी (एक्टिंग प्रैक्टिस)। प्लीज इसे सच मत समझिए। बस अच्छा एक्टर बनने की प्रैक्टिस है। साक्षी ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस क्लिप को लेकर जवाब दिया। साक्षी ने लिखा दोस्तों ये वीडियो हाल ही की एक्टिंग प्रैक्टिस का हिस्सा है। इसमें किसी को चोट पहुंचाने या अपमान करने का कोई इरादा नहीं था। हम चार एक्टर एक परफॉर्मेंस पर काम कर रहे थे। उम्मीद है आप समझेंगे। साक्षी मलिक को 'बॉम डिग्गी डिग्गी' गाने से काफी पहचान मिली थी। वह अरमान मलिक के 'वहम' और विशाल मिश्रा-श्रेया घोषाल के 'मुलाकात' जैसे म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं। 2023 में साक्षी फिल्म 'ड्राई डे' में चुन्नी बाई के रोल में दिखीं। इंस्टाग्राम पर उनके 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। राघव जुयाल टीवी शो 'डांस इंडिया डांस 3' से 'स्लो मोशन बॉय' के तौर पर मशहूर हुए थे। अब वह एक एक्टर के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। हाल ही में राघव फिल्म 'किल' में नेगेटिव रोल में नजर आए। इससे पहले वह सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में भी दिखे थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0