सिकंदराबाद में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार:आरोपी के पास से अवैध हथियार और चोरी की बाइक बरामद

Oct 1, 2025 - 09:00
 0
सिकंदराबाद में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार:आरोपी के पास से अवैध हथियार और चोरी की बाइक बरामद
सिकंदराबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की गई है। दो अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। सिकंदराबाद थाना पुलिस गुर्जर चौक के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे नहीं रुके और बाइक तेजी से मोड़कर भागने लगे। पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया और घेराबंदी की। कुछ दूरी पर खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और उसे इलाज के लिए सीएचसी सिकंदराबाद में भर्ती कराया गया है। फरार हुए दो अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस कॉम्बिंग कर रही है। घायल बदमाश की पहचान बुलंदशहर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के एत्मादसराय निवासी आबिद पुत्र अब्बास के रूप में हुई है। उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक बिना नंबर की एचएफ डीलक्स बाइक बरामद हुई है। सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश आबिद एक शातिर चोर है। उसके खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में चोरी समेत करीब 7 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस लंबे समय से उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी। आबिद का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उसके खिलाफ औरंगाबाद, गुलावठी, कोतवाली नगर और खुर्जा देहात थानों में शस्त्र अधिनियम, चोरी और अन्य धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं। इनमें मुअसं 213/24 धारा 317(5) बीएनएस व 3/25 शस्त्र अधि0 थाना औरंगाबाद, मुअसं 007/25 धारा 317(2),318(4),336(2)बीएनएस व 3/25 शस्त्र अधि0 थाना गुलावठी, मुअसं 118/25 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना गुलावठी, मुअसं- 624/25 धारा 305,317(2) बीएनएस थाना कोतवाली नगर, मुअसं- 867/25 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना कोतवाली नगर, 303(2),317(2) बीएनएस व 3/25 शस्त्र अधि0 थाना कोतवाली देहात जैसे मामले शामिल हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0