सिद्धार्थनगर में 26 हजार नए बच्चों का नामांकन:पीएम श्री स्कूलों के निर्माण कार्य पर डीएम सख्त

Jun 4, 2025 - 12:00
 0
सिद्धार्थनगर में 26 हजार नए बच्चों का नामांकन:पीएम श्री स्कूलों के निर्माण कार्य पर डीएम सख्त
सिद्धार्थनगर डीएम डॉक्टर राजा गणपति आर ने बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आयुष अग्रवाल सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने पीएम श्री स्कूल के दोनों चरणों में गैप्स के पैरामीटर की समीक्षा की। स्कूलों में एमडीएम सेड, टाइलिंग, छत मरम्मत और बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के आदेश दिए। निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी पाए जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी को जवाबदेह माना जाएगा। कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे स्कूल चलो अभियान 2025-26 के अंतर्गत जिले में 26,628 नए बच्चों का नामांकन किया गया है। डीएम ने कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, इस पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में सहयोग करने का निर्देश दिया। बच्चों का डाटा संकलित करने के निर्देश खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रतिदिन दो विद्यालयों के समर कैंप का निरीक्षण करने और बच्चों का डाटा संकलित करने को कहा गया। साथ ही जर्जर विद्यालयों की पहचान कर उनके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार, वित्त एवं लेखा अधिकारी निलोत्तम चौबे, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, सभी खंड शिक्षा अधिकारी और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0