सिद्धार्थनगर में 5 जून को रक्तदान शिविर:सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर आयोजन, शाम को गंगा आरती

May 31, 2025 - 15:00
 0
सिद्धार्थनगर में 5 जून को रक्तदान शिविर:सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर आयोजन, शाम को गंगा आरती
सिद्धार्थनगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 53वें जन्मदिन पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। भाजपा कार्यालय में पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में इस संबंध में बैठक हुई। शाहपुर स्थित हिंदू भवन पर 5 जून को सुबह 8 बजे रक्तदान शिविर लगेगा। क्षेत्रीय भाजपा अध्यक्ष सहजानंद राय मुख्य अतिथि होंगे। पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पिछले सालों की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में लोगों के रक्तदान करने की उम्मीद है। इसी दिन शाम 6 बजे गंगा दशहरा के अवसर पर डुमरियागंज में राप्ती नदी तट पर विशेष कार्यक्रम होगा। इसमें मां अचिरावती गंगा आरती, भजन संध्या और प्रसाद वितरण शामिल है। पूर्व विधायक ने सभी से दोनों कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0