सिद्धार्थनगर में सांसद जगदंबिका पाल के नेतृत्व में शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान सांसद ने पहलगाम में हुई घटना और भारतीय सेना की कार्रवाई पर अपने विचार रखे। सांसद ने कहा कि पहलगाम में निर्दोषों की हत्या के बाद भारतीय सेना की कार्रवाई ने देशवासियों को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर सैन्य जवानों के पराक्रम, शौर्य और साहस का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में चलाए गए इस ऑपरेशन ने हर भारतीय के हृदय की पीड़ा को कम किया है। यह ऑपरेशन भारतीय सेना के अदम्य शौर्य और संकल्प का प्रमाण है। तिरंगा यात्रा में विजय प्रताप सिंह, मेजर सिंह, प्रत्युष दुबे, अभिषेक, ऋषि प्रताप, फतेबहादुर, सबलु सहानी, दीपक मौर्या, दीपू, हेमंत जायसवाल और गुड्डू सहित कई लोग शामिल हुए।