सिद्धार्थनगर के ढेबरूवा थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच एक नया मामला सामने आया है। दुधवनिया गांव में रात्री गश्त कर रहे ग्रामीणों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है। 30 अगस्त को सेवरा और दुधवनिया गांव में हुई चोरी के बाद से ग्रामीण रात में पहरा दे रहे हैं। बीती रात गश्त के दौरान उन्होंने गांव के बाहर एक संदिग्ध युवक को देखा। ग्रामीणों के अनुसार युवक के पास से चाकू बरामद हुआ है। उन्होंने इसकी फोटो और वीडियो भी बनाए हैं। ढेबरूवा पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि पकड़ा गया युवक आसपास के गांव का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। हालांकि, पुलिस ने चाकू बरामद होने की बात से इनकार किया है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से लोगों में असुरक्षा की भावना है। वे रात भर पहरा देने को मजबूर हैं। उनकी मांग है कि पुलिस चोरियों और संदिग्ध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करे।