सिद्धार्थनगर में सातवीं मोहर्रम के मौके पर हजरत कासिम की याद में मेहंदी का जुलूस निकाला गया। गुरुवार रात को शहर, कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में अलम का जुलूस निकला। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के उपनगर हल्लौर स्थित वक्फ शाह आलमगीर सानी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मोतवल्ली नौशाद हैदर रिज़्वी एडवोकेट की निगरानी में मजलिस के बाद मेहंदी का जुलूस शुरू हुआ। जुलूस कस्बे के विभिन्न इमाम बारगाह और घरों से होता हुआ सुबह बड़े इमामबाड़े में समाप्त हुआ। इस दौरान अंजुमनों ने हजरत कासिम से संबंधित नोहे पढ़े। अकीदतमंदों ने मातम कर अपने गम का इजहार किया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने डुमरियागंज कस्बे का भ्रमण कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।