सिनर US ओपन के चौथे राउंड में पहुंचे:ज्वेरेव हारकर बाहर, स्वियातेक लगातार पांचवीं बार अंतिम-16 में

Aug 31, 2025 - 16:00
 0
सिनर US ओपन के चौथे राउंड में पहुंचे:ज्वेरेव हारकर बाहर, स्वियातेक लगातार पांचवीं बार अंतिम-16 में
वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर US ओपन 2025 के चौथे राउंड में पहुंच गए हैं। उन्होंने मेंस सिंगल्स के तीसरे राउंड में कनाडा के डेनिस शापोवालोव को हराया। वहीं, तीसरी सीड एलेक्जेंडर ज्वेरेव उलटफेर का शिकार हो गए। विमेंस सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-1 आर्यना साबालेंका, इगा स्वियातेक, नाओमी ओसाका और कोको गॉफ भी चौथे दौर में पहुंच गई हैं। वापसी करते हुए जीते सिनर US ओपन 2025 के तीसरे राउंड में सिनर ने डेनिस शापोवालोव के खिलाफ कड़ा मुकाबला खेला। मैच की शुरुआत में शापोवालोव ने आक्रामक अंदाज दिखाते हुए पहला सेट 7-5 से अपने नाम किया, लेकिन इसके बाद सिनर ने शानदार वापसी की। उन्होंने लगातार तीन सेट 6-4, 6-3, 6-3 से जीतकर मैच भी अपने नाम कर लिया। ज्वेरेव पहला सेट जीतने के बाद मैच हारे तीसरे दौर के मैच में जर्मनी के स्टार प्लेयर ज्वेरेव ने कैनेडियन खिलाड़ी फेलिक्स ऑगर-अलियासिमी के खिलाफ शानदार शुरुआत की और पहला सेट 6-4 से अपने नाम कर लिया। लेकिन इसके बाद ऑगर-अलियासिमी ने पलटवार किया। उन्होंने दूसरे सेट का टाई-ब्रेक 9-7 से जीता, फिर लगातार 6-4, 6-4 से जीत हासिल कर 3-6, 7-6(7), 6-4, 6-4 से मैच अपने नाम कर लिया। स्वियातेक लगातार पांचवीं बार अंतिम-16 में पहुंचीं विमेंस में पोलिश खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने तीसरे दौर में रूस की अन्ना कालिन्सकाया को कड़ी चुनौती के बावजूद मात दी। उन्होंने पहले सेट में बराबरी का प्रदर्शन करते हुए टाई-ब्रेक 7-6(2) में जीत हासिल की। दूसरे सेट में भी कालिन्सकाया ने बेहतरीन खेल दिखाया लेकिन स्वियातेक ने दूसरा सेट 6-4 से अपने नाम किया। स्वियातेक लगातार पांचवीं बार US ओपन के अंतिम-16 में पहुंचीं। कोको गॉफ ने मैग्डालिना फ्रेक को 6-3, 6-1 से आसानी से हराया। नाओमी ओसाका ने दारिया काशात्किना को 6-0, 4-6, 6-3 से मात देकर चौथी राउंड में प्रवेश किया। --------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... सात्विक-चिराग की जोड़ी बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हारी:भारत को ब्रॉन्ज मेडल भारत की टॉप बैडमिंटन जोड़ी सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेंस डबल्स के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। शनिवार रात को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में चीन के चेन बो यांग और लियू यी की जोड़ी ने 19-21, 21-18, 12-21 से हराया। मुकाबला एक घंटे सात मिनट तक चला। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0