वर्ल्ड नंबर-1 इटली के जैनिक सिनर US ओपन 2025 के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। मौजूदा चैंपियन ने चौथे राउंड में एलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया। सोमवार की रात न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए मैच में सिनर ने बुब्लिक 6-1, 6-1, 6-1 से हराया। इसमें उन्होंने केवल तीन गेम गंवाए। यह मुकाबला सिर्फ 1 घंटा 21 मिनट तक चला, जो इस साल के US ओपन में दूसरे सबसे कम समय में खत्म होने वाला मैच था। सिनर की ग्रैंड स्लैम में हार्डकोर्ट पर यह लगातार 25वीं जीत है। क्वार्टर फाइनल में मुसेट्टी से भिड़ेंगे सिनर
क्वार्टर फाइनल में सिनर का सामना इटली के लोरेंजो मुसेट्टी से होगा। मैच के बाद बुब्लिक ने मजाकिया अंदाजा में सिनर को AI-जेनरेटेड प्लेयर बताते हुए उनकी सटीकता और मशीन जैसी स्टाइल की तारीफ की। मुसेट्टी पहली बार US ओपन के क्वार्टर फाइनल में
वहीं, एक अन्य मुकाबले में मुसेट्टी ने US ओपन 2025 के चौथे राउंड में स्पेन के जौमे मुनार को 6-3, 6-0, 6-1 से सीधे सेटों में हराया। इसी के साथ मुसेट्टी पहली बार US ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, जहां उनका सामना मौजूदा चैंपियन सिनर से होगा। ओसाका ने गॉफ को हराया
पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 जापान की नाओमी ओसाका भी इस ग्रैंड स्लैम के विमेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने चौथे राउंड में अमेरिका की कोको गॉफ को 6-3, 6-2 से हराया। ओसाका 2020 के बाद (जिसमें उन्होंने US Open जीता था) पहली बार इस ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं। दोनों खिलाड़ियों की अब तक छह मुकाबले हुए। ओसाका की गॉफ के खिलाफ ओवरऑल यह तीसरी जीत थी। गॉफ ने भी ओसाका को इतने ही बार हराया है। जोकोविच पहले ही क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुके
नोवाक जोकोविच ने रविवार रात US ओपन के चौथे राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन जोकोविच ने 144वीं रैंकिंग वाले जर्मन क्वालिफायर जान-लेनार्ड स्ट्रफ को 6-3, 6-3, 6-2 से हराया। ----------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... आसिफ अली का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास:58 टी-20 और 21 वनडे खेले पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बैटर आसिफ अली ने 33 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। हालांकि वे डोमेस्टिक क्रिकेट और दुनिया भर की फ्रेंचाइजी लीग में खेलना जारी रखेंगे। आसिफ ने 21 वनडे और 58 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। पढ़ें पूरी खबर...