सिनर लगातार 5वीं बार US ओपन के तीसरे राउंड में:पॉप्योरिन को सीधे सेटों में हराया; ओसाका-गॉफ भी जीतीं

Aug 29, 2025 - 13:00
 0
सिनर लगातार 5वीं बार US ओपन के तीसरे राउंड में:पॉप्योरिन को सीधे सेटों में हराया; ओसाका-गॉफ भी जीतीं
वर्ल्ड नंबर-1 और मौजूदा चैंपियन जैनिक सिनर US ओपन के तीसरे राउंड में पहुंच गए हैं। सिनर की यह ग्रैंड स्लैम में हार्डकोर्ट पर लगातार 23वीं जीत है। अमेरीका के बेन शेल्टन ने भी मेंस सिंगल्स के तीसरे दौर में जगह बना ली है। वहीं, ईगा स्वियातेक, नाओमी ओसाका और कोको गॉफ भी विमेंस सिंगल्स के तीसरे राउंड में पहुंच गई हैं। सिनर तीसरे राउंड में डेनिस से भिड़ेंगे सिनर ने दूसरे राउंड में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सी पॉप्योरिन को 6-3, 6-2, 6-2 से हराया। अगले राउंड में उनका सामना कनाडाई खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव से होगा। सिनर और डेनिस की एकमात्र भिड़ंत 2021 ऑस्ट्रेलियन ओपन में हुई थी। इस मुकाबले में शापोवालोव ने पांच सेट में सिनर को शिकस्त दी थी। एक अन्य मुकाबले में शेल्टन ने स्पेन के पाब्लो कारेनो को सीधे सेटों में हराकर तीसरे राउंड में अपनी जगह पक्की की। उन्होंने पाब्लो को 6-4, 6-2, 6-4 से हराया। स्वियातेक भी तीसरे राउंड मे पहुंची वर्ल्ड नंबर-3 ईगा स्वियातेक ग्रैंड स्लैम के तीसरे राउंड में पहुंच गई हैं। उन्होंने दूसरे दौर में नीदरलैंड की सजान लैमेंस को 6-1, 4-6, 6-4 से मात दी। पहले सेट में स्वियातेक ने दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन दूसरे सेट में कुछ नर्वसनेस और अनफोर्स्ड एरर्स की वजह से लैमेंस ने मैच को ड्रामा में बदल दिया। तीसरे सेट में स्वियातेक ने वापसी की और जीत दर्ज की। अमेरीका की कोको गॉफ ने डोना वेकिच को हराकर US ओपन 2025 के तीसरे दौर में प्रवेश किया। इस जीत के साथ गॉफ लगातार चौथे साल US ओपन के तीसरे दौर में पहुंची हैं। 2023 की चैंपियन का अगला मुकाबला 28वीं सीड मैग्डेलेना फ्रेच से होगा। ओसाका ने बैप्टिस्ट को सीधे सेटों में हराया इस बीच, पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 नाओमी ओसाका ने अमेरिकी हैली बैप्टिस्ट के खिलाफ 6-3, 6-1 से जीत दर्ज कर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। ओसाका का अगला मुकाबला 15वीं वरीयता प्राप्त डारिया कसाटकिना से होगा, जिन्होंने कामिला राखिमोवा को एक मुकाबले में 6-2, 4-6, 7-5 से हराया। ---------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... पीवी सिंधु बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं:वर्ल्ड नंबर-2 वांग झी को हराया डबल ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने BWF बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने गुरुवार को विमेंस सिंगल्स के राउंड ऑफ 16 मैच में चीन की वांग झी को सीधे गेम में हराकर बाहर कर दिया। मिक्स्ड डबल्स इवेंट में भी भारतीय जोड़ी को सफलता मिली। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0