सिरफिरे आशिक ने दुल्हन को मारने की दी धमकी:मेरठ में पुलिस सुरक्षा में हुई शादी, आरोपी की तलाश जारी

Dec 1, 2025 - 00:00
 0
सिरफिरे आशिक ने दुल्हन को मारने की दी धमकी:मेरठ में पुलिस सुरक्षा में हुई शादी, आरोपी की तलाश जारी
मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में रविवार को एक सिरफिरे युवक की धमकी के बाद शादी समारोह में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दुल्हन को जान से मारने की धमकी मिलने पर परिवार सहम गया और विवाह भारी पुलिस सुरक्षा के बीच संपन्न करवाना पड़ा। शादी स्थल पर मंडप से लेकर मुख्य प्रवेश द्वार तक पुलिसकर्मी तैनात रहे, जबकि आने वाले मेहमानों की सघन तलाशी ली जाती रही। पुलिस आरोपी युवक की तलाश के लिए लगातार दबिश दे रही है। यह मामला सरधना रोड स्थित एक कॉलोनी का है, जहां एक दंपति की बेटी की शादी रविवार को निर्धारित थी। परिजनों के मुताबिक, शादी से दो दिन पहले शुक्रवार को सोनू नाम का युवक उनके घर पहुंचा था। वह लड़की की शादी किसी और से होने पर भड़क गया और दुल्हन के साथ-साथ दूल्हे को गोली मारने की धमकी देकर चला गया। अचानक मिली इस धमकी से पूरा परिवार दहशत में आ गया। घटना की जानकारी तत्काल कंकरखेड़ा थाने को दी गई। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचने के बाद शादी स्थल पर सुरक्षा बढ़ाने के आदेश जारी किए गए। रविवार को बारात आने से पहले ही पुलिस ने पूरे इलाके को सुरक्षा घेराबंदी में ले लिया। शादी समारोह में भारी पुलिस बल तैनात रहा, जबकि मंडप के भीतर भी सादी वर्दी में पुलिसकर्मी मौजूद थे, जो हर व्यक्ति पर नजर रखे हुए थे। किसी भी संदिग्ध लगने वाले व्यक्ति की तलाशी ली जा रही थी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि विवाह समारोह पूरी तरह सुरक्षित माहौल में संपन्न कराया गया। दूल्हा-दुल्हन की विदाई तक पुलिस बल सतर्कता के साथ मौके पर डटा रहा। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी सोनू की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई हैं और उम्मीद है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0