सिरफिरे ने एकतरफा प्यार में 6 हजार कॉल किए:महोबा में महिला परिचालक बोली- एसिड अटैक की धमकी देता है

Sep 1, 2025 - 00:00
 0
सिरफिरे ने एकतरफा प्यार में 6 हजार कॉल किए:महोबा में महिला परिचालक बोली- एसिड अटैक की धमकी देता है
महोबा के चरखारी में यूपी परिवहन निगम की एक महिला परिचालक को एकतरफा प्यार में एक युवक ने परेशान किया है। आरोपी मोहम्मद रहीस ने दो अलग-अलग नंबरों से कुल 6,159 कॉल और 315 मैसेज किए। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि भैरोगंज निवासी आरोपी ने एक नंबर से 4,387 और दूसरे नंबर से 1,772 कॉल किए। उसने शादी के लिए दबाव डाला। मना करने पर एसिड अटैक और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसके पिता को भी धमकाया। इस कारण वह नौकरी पर जाने से डर रही है। दो साल पहले भी उसने इसी व्यक्ति के खिलाफ शिकायत की थी। तब आरोपी और उसके परिजनों ने लिखित में माफी मांगी थी। अब आरोपी के परिवार वाले भी शादी के लिए दबाव बना रहे हैं। मना करने पर जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस उप अधीक्षक रवीकांत गौड़ के अनुसार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0