सिविल लाइन चौकी का नया भवन तैयार:एसपी अभिनन्दन ने किया उद्घाटन, सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस

May 7, 2025 - 14:00
 0
सिविल लाइन चौकी का नया भवन तैयार:एसपी अभिनन्दन ने किया उद्घाटन, सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस
बस्ती में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बुधवार को सिविल लाइन चौकी के नए भवन का उद्घाटन किया। सड़क चौड़ीकरण के कारण चौकी को नए स्थान पर स्थानांतरित किया गया है। नई चौकी को सामरिक दृष्टिकोण से विकसित किया गया है। इसमें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां स्थायी स्टाफ की तैनाती की गई है। एसपी अभिनन्दन ने कहा कि सिविल लाइन जैसी व्यस्त जगह पर स्थायी चौकी आवश्यक थी। इससे कानून व्यवस्था और यातायात को बेहतर तरीके से नियंत्रित किया जा सकेगा। नई चौकी से बढ़ेगी सुरक्षा एसपी ने बताया कि गांधी नगर चौकी की तरह जिले की अन्य प्रमुख चौकियों को भी आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, सदर क्षेत्राधिकारी सतेंद्र भूषण तिवारी, कलवारी क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी, हरैया क्षेत्राधिकारी संजय सिंह और चौकी इंचार्ज अजय सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। नई चौकी से पुलिस की उपस्थिति मजबूत होगी। इससे नागरिकों को सुरक्षा का स्पष्ट संदेश मिलेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0