सीएम योगी आज गोरखपुर आएंगे:दो कल्याण मंडपम का लोकार्पण करेंगे, विधायक निधि से हुआ निर्माण

Aug 23, 2025 - 06:00
 0
सीएम योगी आज गोरखपुर आएंगे:दो कल्याण मंडपम का लोकार्पण करेंगे, विधायक निधि से हुआ निर्माण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर आएंगे। वह एक साथ दो कल्याण मंडपम की सौगात गोरखपुर के लोगों को देंगे। इससे पहले भी गोरखपुर में कल्याण मंडपम का लोकार्पण हो चुका है। गरीब और मिडिल क्लास के के लोगों को अपने बजट के अनुरूप मांगलिक कार्यक्रम करने में सुविधा होगी। मानबेला में बने कल्याण मंडपम (कन्वेंशन सेंटर) का निर्माण सीएम की विधायक निधि से किया गया है। मानबेला और राप्तीनगर विस्तार में बने इन दो कल्याण मंडपम में जरूरतमंद परिवारों को मांगलिक कार्यक्रमों के लिए मैरिज हाउस जैसी सुविधाएं मिलेंगी। मानबेला में गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA)ने बाबा गंभीरनाथ नगर वार्ड के मानबेला में 1500 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्रफल में कल्याण मंडपम (कन्वेंशन सेंटर) का निर्माण कराया है। इसका निर्माण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विधायक निधि से कराया गया है। जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन बताते हैं कि मानबेला के कन्वेंशन सेंटर का निर्माण 10 जून 2024 से प्रारंभ हुआ था और इसे तय समय सीमा से पूर्व ही तैयार कर लिया गया। तो तलों में निर्मित इसके भवन पर 2 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत आई है। मैरेज हाल जैसी है व्यवस्था मानबेला के कल्याण मंडपम में 250 व्यक्तियों के विभिन्न कार्यक्रमों (विवाह, सामाजिक उत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामूहिक उत्सव आदि) का आयोजन किया जा सकता है। कल्याण मंडपम में एक बड़े हाल के साथ किचन, स्टोर, चेंजिंग रूम तथा दोनों तलों पर महिलाओं एवं पुरुषों हेतु अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था की गई है। पीरू शहीद में भी बना है कल्याण मंडपम राप्तीनगर विस्तार क्षेत्र के टोला पीरू शहीद में भी 450 वर्गमीटर भूमि पर जीडीए ने करीब 85 लाख रुपये की लागत से एक अन्य कन्वेंशन सेंटर (कल्याण मंडपम) का निर्माण प्राधिकरण निधि से किया गया है। यह कल्याण मंडपम भी दो तलों में निर्मित है जिसमें 125 व्यक्तियों के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो सकते हैं। इसमें भूतल पर एक बड़ा मल्टीपर्पज हाल, महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय, प्रथम तल पर दो रूम, बरामदा और ओपन टैरेस भी है। अंत्योदय कार्ड धारकों की बुकिंग 11 हजार में मानबेला में बने कल्याण मंडपम का संचालन करने के लिए संचालक का चयन कर लिया गया है। यहां अंत्योदय कार्ड धारकों के लिए 11 हजार रुपये में बुकिंग की जाएगी। ऐसे लोगों के कम से कम 26 कार्यक्रम एक साल में करने होंगे। उसके बाद भी जो कार्यक्रम सामान्य लोगों के लिए होंगे, उसके लिए भी अन्य मैरेज हाल की तुलना में कम धनराशि ली जाएगी। कल पैडलेगंज गुरुद्वारा के सुंदरीकरण कार्य का करेंगे उद्घाटन मुख्यमंत्री रविवार की सुबह लगभग 11 बजे पैडलेगंज स्थित गुरुद्वारा के सुंदरीकरण कार्य का उद्घाटन करेंगे। 2 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से सुंदरीकरण किया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0