शाहजहांपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। युवक पर सीएम की तस्वीर को फेसबुक पर विकृत कर साझा करने का आरोप है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना निगोही थाना क्षेत्र की है, जहां एक स्थानीय युवक ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में सीएम योगी के कान और चेहरे को एक जानवर का रूप दिया गया था, जिससे यह एक कार्टून जैसा दिख रहा था। पोस्ट के वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। निगोही निवासी सुमित ने निगोही थाने में तहरीर दी, जिसमें बताया गया कि इस आपत्तिजनक पोस्ट से आम जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंची है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि पोस्ट करने वाले युवक ने दंगा भड़काने का प्रयास किया है। शिकायतकर्ता ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।