यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज सहारनपुर पहुंच रहे हैं। वे यहां अंबाला रोड स्थित सरोवर पोर्टिको में आयोजित कार्यक्रम में पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्य के बाढ़ व आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कार्यक्रम के तहत सीएम दोपहर 1:10 बजे विशेष विमान से सरसावा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद 1:20 बजे वे सीधे सरोवर पोर्टिको आएंगे और यहां लगभग 50 मिनट तक रुकेंगे। कार्यक्रम के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ 2:10 बजे सरसावा एयरपोर्ट लौटकर लखनऊ के लिए रवाना होंगे। सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वहीं, भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। गौरतलब है कि इस वर्ष अगस्त माह में लगातार हुई भारी बारिश से पंजाब के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए। वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बाढ़, बारिश और बादल फटने जैसी आपदाओं से भारी नुकसान हुआ है। इन परिस्थितियों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज सहारनपुर से इन राज्यों के लिए राहत सामग्री वाहनों को रवाना किया जाएगा। प्रशासन और भाजपा पदाधिकारी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं और सीएम के आगमन को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है।