सीएमओ ने CHC का किया निरीक्षण:चार केंद्रों पर मिली खामियां, सुधार के दिए निर्देश

Oct 22, 2025 - 00:00
 0
सीएमओ ने CHC का किया निरीक्षण:चार केंद्रों पर मिली खामियां, सुधार के दिए निर्देश
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार बानियान ने मंगलवार को देरशाम जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर गंभीर अनियमितताएं सामने आईं, जिस पर सीएमओ ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और समयबद्ध सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण की शुरुआत सीएचसी पूरा बाजार से हुई, जहां भर्ती प्रक्रिया में स्वास्थ्यकर्मियों की उदासीनता स्पष्ट रूप से नजर आई। औषधीय स्टोर में दवाओं और जरूरी सामग्री का स्टॉक अव्यवस्थित मिला। सीएमओ ने तत्काल प्रभाव से स्टोर को तीन दिन के भीतर व्यवस्थित करने के निर्देश दिए और अधीक्षक को चेतावनी दी। इसके बाद सीएचसी बीकापुर का दौरा किया गया, जहां जनरल वार्ड और जेएसवाई वार्ड में बिस्तरों पर चादरें तक नहीं मिलीं। सीएमओ ने चिकित्सा अधिकारी और स्टाफ को निर्देशित किया कि सभी वार्डों में स्वच्छ चादरें उपलब्ध कराई जाएं और नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। सीएचसी मिल्कीपुर में ओपीडी, इमरजेंसी सेवाएं, लैब, कोल्ड चेन पॉइंट, दवा उपलब्धता और प्रसव कक्ष समेत सभी विभागों का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। सीएमओ ने अस्पताल परिसर में सतत स्वच्छता बनाए रखने और सभी सुविधाओं को सक्रिय व व्यवस्थित रखने की हिदायत दी। निरीक्षण के अंतिम चरण में सीएचसी रुदौली का जायजा लिया गया। यहां सीएमओ ने स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति, इमरजेंसी सेवाएं, जनरल वार्ड, प्रसव कक्ष, औषधीय स्टोर, इम्यूनाइजेशन सेंटर और बीपीएचयू यूनिट सहित पूरे परिसर की जांच की। उन्होंने निर्देश दिया कि परिसर की प्रतिदिन सफाई की जाए और फिनायल युक्त पोंछा नियमित रूप से लगाया जाए। निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश चौधरी, डीपीएम राम प्रकाश पटेल, डीसीपीएम अमित कुमार, मनोज मौर्य, अंकुर वर्मा और मनोज त्रिपाठी समेत अन्य स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0