सीजी बोर्ड: 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों का सम्मान

May 15, 2025 - 05:00
 0
सीजी बोर्ड: 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों का सम्मान
भास्कर न्यूज | खड़गवां विकासखंड खड़गवां के सेजेस चिरमिरी और सेजेस खड़गवां स्कूल के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को 14 मई को रतनपुर में सम्मानित किया गया। सुशासन तिहार शिविर में जनपद उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, एसडीएम विजेंद्र कुमार सारथी और जनपद पंचायत खड़गवां के सीईओ रूपेश बंजारे ने छात्रों को प्रशस्ति पत्र और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कक्षा 12वीं में सेजेस चिरमिरी के वैभव खांडे ने 95.02% अंक लाकर विकासखंड में पहला स्थान पाया। माही गुप्ता ने 94.02%, सेजेस खड़गवां की अनिष्का खलखो ने 94.4%, जरीन कौशर ने 89.4%, शांभवी पांडे ने 88%, समीर ने 86.02%, प्रिया साहू ने 84.8%, नितिन जायसवाल ने 84%, प्रियंका शाह ने 83.02% और प्रगति ने 81.6% अंक प्राप्त किए। कक्षा 10वीं में सेजेस चिरमिरी के आदित्य कुमार गुप्ता ने 96.50% अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सत्यम शुक्ला ने 96.17%, रिया विश्वास ने 94.50%, राय सिंह ने 94.17%, कावेरी ने 94%, सूरज ने 93.50%, पुष्कर पंकज ने 93.33%, खनेश्वर सिंह ने 93.17%, पीयूष यादव ने 92.33%, स्तुति यादव और नीलू ने 92.17% अंक प्राप्त किए। आयोजन में बीईओ बलविंदर सिंह, एबीओ विजय कुमार पांडे, खंड स्त्रोत समन्वयक ओम शंकर सिंह, मंडल संयोजक सुजीत साहू, व्याख्याता राम प्रकाश ठाकुर, मुकुंद देव पांडे, लकेश आदि मौजूद रहे। बलरामपुर/राजपुर | सुशासन तिहार के तहत बलरामपुर, वाड्रफनगर और राजपुर विकासखण्ड में समाधान शिविर लगाए गए। जतरो पंचायत भवन, रघुनाथनगर की माध्यमिक शाला और परसागुड़ी हाई स्कूल मैदान में शिविर आयोजित हुए। बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। लोगों ने अपनी समस्याओं का समाधान पाया। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने शिविर में मौजूद रहकर आवेदनों की जानकारी ली। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण निराकरण की बात कही। ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया गया। जल संरक्षण और पर्यावरण संतुलन पर चर्चा हुई। अधिक पौधारोपण करने की अपील की गई। शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड सुधार, किसान सम्मान निधि, पेंशन योजना, उज्ज्वला योजना और श्रमिक पंजीयन जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई। कई ग्रामीणों को मौके पर ही पंजीयन कर लाभ दिया गया। ग्रामीणों ने कहा कि अब दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। गांव में ही समाधान मिल रहा है। त्वरित समाधान पर मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन का आभार जताया। शिविर में विभागों ने आवेदन लेकर तुरंत निराकरण किया। जनप्रतिनिधियों ने हितग्राही सामग्री भी बांटी। जतरो शिविर में 15 लोगों को राशन कार्ड, 4 को आवास की चाबी और 6 को लखपति दीदी योजना के प्रमाण पत्र दिए गए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0