सीतापुर में 12 लाख की चोरी से हड़कम्प:खिड़की की ग्रिल काटकर घर में घुसे चोर, नगदी और जेवरात ले उड़े

Jul 20, 2025 - 15:00
 0
सीतापुर में 12 लाख की चोरी से हड़कम्प:खिड़की की ग्रिल काटकर घर में घुसे चोर, नगदी और जेवरात ले उड़े
सीतापुर के सकरन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रैघटा में बेखौफ अज्ञात चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पीड़ित ने अनुसार चोरों ने घर में घुसकर करीब 54 हजार रुपए की नगदी व लगभग 12 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित युवक जगदीश प्रसाद पुत्र लक्ष्मी नारायण ने बताया कि शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने उनके घर की खिड़की की ग्रिल को काटकर भीतर प्रवेश किया और अलमारी में रखी नकदी व बहुमूल्य जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना के समय घर के सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे। सुबह घटना की जानकारी होने पर परिवार के होश उड़ गए। सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती नजर आ रही चोरी की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। जिसके बाद सकरन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी बुलाकर घटनास्थल की बारीकी से जांच करवाई। चोरी के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। वहीं लोगों ने इलाके में गश्त बढ़ाए जाने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अज्ञात चोरों की तलाश में टीमें गठित कर दी हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से जल्द खुलासा करने की मांग की है। ताकि आमजन में विश्वास बहाल हो सके। यह घटना एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती नजर आ रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0