सीतापुर में आग का कहर:20 झोपड़ियां जलकर राख, ग्रामीणों और दमकल की टीम ने पाया काबू

Aug 21, 2025 - 15:00
 0
सीतापुर में आग का कहर:20 झोपड़ियां जलकर राख, ग्रामीणों और दमकल की टीम ने पाया काबू
सीतापुर एक तरफ जहां नदियां कटान कर ग्रामीणों के लिए कहर बरपा रही थी, वहीं अब दूसरी तरफ भीषण आगजनी की घटनाएं लोगों की मुसीबतें बढ़ा रही हैं। ताजा मामला रामपुर मथुरा क्षेत्र के रामस्वरूप पुरवा गांव का है, जहां अचानक लगी आग ने देखते ही देखते बड़ा तांडव मचा दिया। इस आगजनी की चपेट में आकर करीब 20 झोपड़ियां पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर अचानक गांव की झोपड़ियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और एक के बाद एक झोपड़ियां लपटों में समा गईं। ग्रामीणों ने काफी कोशिशें कीं लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाना आसान नहीं रहा। ग्रामीण अपने स्तर से पानी डालकर और मिट्टी फेंककर आग को काबू करने में जुटे रहे, लेकिन तब तक तकरीबन 20 झोपड़ियां राख में तब्दील हो गए। हालांकि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। खाना बनाते समय निकली चिंगारी ग्रामीणों का कहना है कि संभवत: किसी चिंगारी या खाना बनाने के दौरान निकली आग ने झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। अग्निशमन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गांव में आगजनी से हाहाकार मचा हुआ है। गरीब परिवारों के घर जल जाने से उनके सामने अब छत और रोजमर्रा के जीवन की गंभीर चुनौती खड़ी हो गई है। प्रशासन ने नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है और पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाने का आश्वासन दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0