सीतापुर में अज्ञात कारणों से एक व्यक्ति आग की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजी। कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच कर रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाई। गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है और इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। सीओ सिटी विनायक भोसले ने बताया कि एक व्यक्ति की जलकर मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना खैराबाद थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड इलाके की है।