सीतापुर के मानपुर थाना क्षेत्र के गुरुवार की देर शाम ग्राम डेढ़वापुर में बकरी के पड़ोसी के खेत में घुसने को लेकर हुए विवाद हो गया। इस विवाद में एक युवक की ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी गई। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, ग्राम डेढ़वापुर निवासी राजू (38) पुत्र रतनू की गुरुवार शाम गांव के ही एक व्यक्ति से कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि राजू की बकरी पड़ोसी शिवकुमार के खेत में घुस गई थी, इसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी शिवकुमार ने गुस्से में आकर राजू पर ईंट फेंककर हमला कर दिया। हमले में राजू गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़े और घायल राजू को आनन-फानन में सीएचसी बिसवां लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पाकर मानपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ बिसवा अमन सिंह ने बताया कि आरोपी शिवकुमार के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। ग्रामीणों के मुताबिक, राजू मिलनसार स्वभाव का व्यक्ति था। उसकी अचानक हुई मौत से गांव में शोक की लहर है।