सीतापुर में कार ने बाइक को मारी टक्कर:बुजुर्ग की मौत, दो घायल; कार चालक फरार, एक बाइक पर सवार थे तीनों

Apr 27, 2025 - 02:00
 0
सीतापुर में कार ने बाइक को मारी टक्कर:बुजुर्ग की मौत, दो घायल; कार चालक फरार, एक बाइक पर सवार थे तीनों
सीतापुर के रामकोट थाना क्षेत्र में शनिवार की देर शाम सड़क हादसा हुआ। नेशनल हाईवे-30 पर खगसियामऊ के पास कार ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान 55 वर्षीय बहादुर की मौत हो गई। रामजीवन और पवन की हालत नाजुक है। तीनों कोतवाली देहात क्षेत्र के रहने वाले थे। वे महोली से अपने घर लौट रहे थे। सभी एक ही बाइक पर सवार थे। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। कार नंबर के आधार पर चालक की पहचान की जा रही है। मृतक बहादुर के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रामजीवन और पवन का इलाज जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0