सीतापुर में शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला विजय लक्ष्मी नगर में सोमवार उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कोचिंग संचालक पर आधा दर्जन अज्ञात युवकों ने अचानक हमला कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और बस अड्डा चौकी प्रभारी ने एक छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार विजय लक्ष्मी नगर में एक निजी स्कूल के पास कोचिंग संचालक अपनी क्लास में मौजूद थे। तभी अचानक आधा दर्जन युवक वहां पहुंचे और संचालक पर बेल्ट, लात-घूंसों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, संचालक की करीब पांच मिनट तक बेरहमी से पिटाई की गई। मारपीट के बाद सभी युवक मौके से फरार हो गए। घटना से आसपास सनसनी फैल गई। इस बीच कोचिंग संचालक और छात्रों ने शक के आधार पर कोचिंग के ही एक छात्र को पकड़ लिया। घटना के दौरान किसी ने पूरा घटनाक्रम मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद मौके पर पहुंची बस अड्डा चौकी पुलिस ने पकड़े गए छात्र को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है। इस वारदात को लेकर शहर के अन्य कोचिंग संचालकों और अभिभावकों में रोष देखा जा रहा है। सभी ने इस हमले की निंदा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। इधर, मामले को लेकर सहायक पुलिस अधीक्षक विनायक गोपाल भोषले ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। वीडियो के आधार पर हमलावर युवकों की पहचान की जा रही है। दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और कठोर कार्रवाई की जाएगी।