सीतापुर के सिधौली कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रेमनगर में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, पीड़ित सलमान अपने परिवार के साथ लहरपुर में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके घर को निशाना बना लिया। बताया जा रहा है कि चोरों ने बीती रात मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और अलमारी में रखे लॉकर को तोड़ डाला। पीड़ित सलमान के अनुसार चोर घर से लगभग पांच लाख रुपये से अधिक कीमत के सोने-चांदी के जेवरात तथा करीब साढ़े पांच लाख रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी साथ ले गए, जिससे वारदात के समय की कोई फुटेज भी नहीं मिल सकी। घटना की जानकारी गृहस्वामी सलमान को तब हुई जब वह परिवार सहित वापस घर लौटे। घर का बिखरा हुआ सामान और टूटा हुआ ताला देख पीड़ित के होश उड़ गए। पीड़ित ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने फील्ड यूनिट व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद से साक्ष्य संकलित किए और घटना की जांच शुरू कर दी है। सिधौली कोतवाली पुलिस का कहना है कि चोरों का सुराग लगाने के लिए आसपास लगे अन्य घरों और दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।