सीतापुर में ट्रेन के चपेट में आया युवक, मौत:कान में लगाया था इयरफोन, जांच में जुटी पुलिस

May 11, 2025 - 20:00
 0
सीतापुर में ट्रेन के चपेट में आया युवक, मौत:कान में लगाया था इयरफोन, जांच में जुटी पुलिस
सीतापुर के अटरिया में रेलवे ट्रैक पर रविवार शाम साढ़े छह बजे 21 वर्षिय एक युवक ट्रेन के चपेट में आ गया। जिस वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पूरा मामला मनवां हाल्ट के पास का है। मृतक की पहचान गोधना निवासी मोहम्मद कावीश के रूप में हुई है। वह अपने कानों में ईयरफोन लगाकर मोबाइल फोन देख रहा था। इसी दौरान सीतापुर से लखनऊ जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। अटरिया और सिंधौली पुलिस मौके पर पहुंची। सिंधौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0