सीतापुर में नेमिषारण्य थाना क्षेत्र के पसियाना टोला में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में लाठी-डंडे चले। इस घटना में एक गर्भवती महिला सहित 6 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया। देखें 4 तस्वीरें... पीड़ित गोविंद के मुताबिक मोहल्ले के रिंकू, राजाराम और उनके साथियों ने उनके परिवार पर योजनाबद्ध हमला किया। इस हमले में गर्भवती महिला को गंभीर चोटें आईं। घायलों में महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं। घटना के बाद इलाके में तनाव है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।