सीतापुर के कमलापुर थाना क्षेत्र के गोडेचा चौराहे के पास शनिवार देर रात सड़क हादसा हुआ। गोडेचा–महमूदाबाद रोड पर दो मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं। दोनों बाइकों के टुकड़े उड़ गए और चार लोग घायल हो गए। घायलों में गुड्डू महंगू (40), द्वारिका (50), उमेश (34) और अनिल (30) शामिल हैं। गुड्डू महंगू और द्वारिका अपनी बेटी के ससुराल बकहुवा गांव से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। चौकी प्रभारी शिवम सिंह और उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने 108 एम्बुलेंस को बुलाया। घायलों को महमूदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। चार में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने सड़क को साफ कराया और यातायात बहाल किया। घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मामले की जांच चल रही है।