सीतापुर में बस-बाइक टक्कर, एक युवक की मौत:दूसरा गंभीर घायल, जिला अस्पताल रेफर; चालक बस सहित फरार

Oct 21, 2025 - 00:00
 0
सीतापुर में बस-बाइक टक्कर, एक युवक की मौत:दूसरा गंभीर घायल, जिला अस्पताल रेफर; चालक बस सहित फरार
सीतापुर के महोली कोतवाली क्षेत्र के बड़गांव मोड़ के पास सोमवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज़ रफ्तार बस ने सामने से आ रही बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान संतोष पुत्र केदारनाथ निवासी शिशिर नगर, महोली के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक अंकित यादव पुत्र चिंटू निवासी शिशिर नगर, महोली बताया जा रहा है। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची महोली थाना पुलिस ने दोनों को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने संतोष को मृत घोषित कर दिया। जबकि अंकित यादव को गंभीर हालत में ज़िला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे के बाद बस चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बस की तलाश के लिए पुलिस हाइवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़ागांव गांव पुल के नीचे यह मोड़ काफी खतरनाक है, जहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। लोगों ने प्रशासन से इस स्थान पर स्पीड ब्रेकर लगाने और यातायात व्यवस्था सुधारने की मांग की है। दिवाली के मौके पर युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0