सीतापुर में बुजुर्ग महिला की पीटकर हत्या:दीवार बनाने पर हुआ विवाद, ईंट से हमला करने का आरोप

Nov 3, 2025 - 00:00
 0
सीतापुर में बुजुर्ग महिला की पीटकर हत्या:दीवार बनाने पर हुआ विवाद, ईंट से हमला करने का आरोप
सीतापुर के शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की देर रात एक पारिवारिक विवाद के दौरान एक वृद्ध महिला की पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। जेल रोड पीली कोठी निवासी रुचि अग्रवाल पत्नी दीपक अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनके ही परिवार के सदस्य गौरव अग्रवाल (35 वर्ष) पुत्र गोपाल नारायण अग्रवाल ने हमारे हिस्से की जमीन पर दीवार बनाने पर विवाद खड़ा कर दिया। रुचि अग्रवाल के मुताबिक, उन्होंने दीवार बनवाना शुरू किया तो गौरव अग्रवाल ने इसका विरोध किया और गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि विवाद के दौरान गौरव अग्रवाल, उनकी पत्नी मेघा, और दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने मिलकर रुचि अग्रवाल की सास दुर्गा देवी (70 वर्ष) पत्नी कमलकिशोर पर ईंटों से हमला कर दिया। मारपीट में दुर्गा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें परिजनों ने तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। हालांकि, इलाज के दौरान देर रात महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक अनूप शुक्ला ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पड़ोसियों के मुताबिक, परिवार में लंबे समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था, जो अब हत्या में बदल गया। पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0